HOME
|
CONTACT US
( उ.प्र.सरकार द्वारा सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 21, 1860 के अंतर्गत पंजीकृत गैर सरकारी संगठन )
1) आज का सुविचार (22/04/2018) : यदि मैं इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊं, मुझे इसका गर्व होगा। मेरे खून की हर एक बूँद…. इस देश की तरक्की में और इसे मजबूत और गतिशील बनाने में योगदान देगी।-इंदिरा गाँधी
2) कम्प्यूटर पाठ्यक्रम - टैली, डी.टी.पी., ए.डी.सी.ए., डी.सी.ए. और बी.सी.सी., में प्रवेश 15 जून, 2017 से प्रारंभ है।
3) व्यावसायिक पाठ्यक्रम : हिन्दी / अँग्रेज़ी टाइपिंग व स्टेनोग्राफी में प्रवेश शुरू है।
4) शिक्षा सत्र 2017-18 में निर्धन विद्यार्थियों के लिए पुस्तक वितरण 01 मई, 2017 से प्रारम्भ है।
5) पुस्तकें प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी सायंकाल 2-6 बजे संपर्क करें।
6) फाउण्डेशन निर्धन छात्रों की मदद करने के लिए दानस्वरूप पुस्तकें, स्टेशनरी, आर्थिक सहयोग व अन्य दानयोग्य वस्तुएं सहर्ष स्वीकार करता है।
7) सम्मानित दानदाताओं से अनुरोध है कि दानराशि देने हेतु अपना चेक या ड्रॉफ्ट (कृष्णमोहन मेमोरियल फाउण्डेशन) के नाम जारी करें।